योग द्वारा थायराइड का उपचार
Submitted by yogbharati on Sat, 05/13/2017 - 11:49योग द्वारा थायराइड का उपचार
देशभर में थायराइड जैसे गंभीर बीमारी से कई लोग जूझ रहे हैं जो इन योग के जरिए अपनी वीमारी को दूर कर सकते हैं।योग करने के कई फायदे होते हैं इस बात से आप परिचित होंगे। योग कई तरह के रोगों को भी दूर करता है और आपको स्वस्थ रखता है लेकिन अगर आप किसी एक खास रोग से जूझ रहे हैं तो उसके लिए आपको कौन से योगा आसन करने चाहिए इसकी जानकारी आपको शायद ही हो। देशभर में थायराइड जैसे गंभीर बीमारी से कई लोग जूझ रहे हैं। कई तरह की दवाइयां खाकर भी अगर आपके थायराइड पर कोई असर नहीं पड़ा है तो आप इन योगा आसन के जरिए अपनी यह परेशानी दूर कर सकते हैं